zomato ने रेस्टोरेंट के लिए पेश किया खानपान के रुझान बताने वाला मंच
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने शुक्रवार को खानपान के रुझान बताने वाले एक आंकड़ा विश्लेषण मंच की पेशकश की। इस मंच का मकसद रेस्टोरेंट भागीदारों को मूल्य, व्यंजन और स्थान को लेकर आंकड़ा आधारित नजरिया अपनाने में मदद करना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'zomato food trends' एक खुला मंच है, जो आम जनता के लिए मुफ्त में उपलब्ध है और यह ''भारत के सैकड़ों शहरों में लाखों लेनदेन के आंकड़ों का विश्लेषण करके एक नजरिया देगा।''
बयान में कहा गया कि रेस्टोरेंट भागीदार इन जानकारियों का उपयोग अपनी रणनीतियां बना सकते हैं और अपनी सफलता को बढ़ाने के लिए आंकड़ा आधारित फैसले कर सकते हैं। कंपनी ने कहा, ''फैसले करने की दिशा में आंकड़ा आधारित नजरिया अपनाने से वर्तमान और नए रेस्टोरेंट भागीदार दोनों को मदद मिलेगी।