Zomato CEO Change: Zomato के CEO दीपेंद्र गोयल ने दिया इस्तीफा, अब अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे पद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 05:19 PM (IST)

Zomato CEO Change: एटर्नल ग्रुप  Zomato से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी के CEO दीपेंद्र गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। अब अलबिंदर ढींडसा यह पद संभालेंगे। 1 फरवरी 2026 से कंपनी की कमान अब ब्लिंकिट के मौजूदा सीईओ अलबिंदर ढींडसा के हाथों में होगी।

<

>

दीपिंदर गोयल ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

 दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया कि शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वे अब कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन की नई भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि अलबिंदर ढींडसा, जिन्होंने ब्लिंकिट को घाटे से उबारकर मुनाफे की राह पर पहुँचाया है, अब पूरे एटर्नल ग्रुप के सीईओ होंगे और रोजमर्रा के व्यावसायिक फैसलों का नेतृत्व करेंगे।

PunjabKesari

इस्तीफे के पीछे क्या है वजह?

गोयल ने अपने इस फैसले के पीछे एक बेहद दिलचस्प वजह बताई है। उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में मेरा झुकाव कुछ ऐसे नए आइडियाज की ओर बढ़ा है जिनमें बहुत ज्यादा जोखिम और प्रयोग शामिल हैं। ऐसे प्रयोग एक पब्लिक कंपनी (Public Company) के दायरे में रहकर करना मुश्किल होता है।" गोयल भारत में एक लिस्टेड कंपनी के सीईओ पर होने वाली कानूनी जिम्मेदारियों और जवाबदेही के दबाव को भी इस बदलाव की एक वजह मानते हैं।

क्या बदलेगा और क्या रहेगा पहले जैसा?

  • एग्जीक्यूशन का केंद्र: अब सभी ऑपरेशनल फैसले अलबिंदर ढींडसा लेंगे।

  • गोयल की भूमिका: वे कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति, कल्चर, लीडरशिप और एथिक्स (नैतिकता) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन देते रहेंगे।

  • ESOP का त्याग: गोयल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी अनवेस्टेड शेयर (ESOPs) वापस कंपनी के पूल में डाल दिए हैं, ताकि आने वाले नए लीडर्स को वेल्थ क्रिएशन का मौका मिल सके।

एक अरब ग्राहकों का सपना

दीपिंदर गोयल ने स्पष्ट किया कि वे कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं हो रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन के 18 साल इस कंपनी को दिए हैं और उनका सपना आज भी वही है—एटर्नल ग्रुप को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाना और एक अरब ग्राहकों तक पहुंचना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News