भारत में लॉन्च हुआ Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 03:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट में लेकर आई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्हाइट, ब्लैक, रेड और सी ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में...


कीमत

PunjabKesari
Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 64 हजार 543 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 87 हजार 573 रुपये है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर बहुत ही लाइटवेट है। इसका वजन 80 किलोग्राम है लेकिन ये स्कूटर 180 किलो तक का भार उठा सकता है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज होने 7 से 8 घंटे का समय लगता है। चार्ज होने के बाद ये 55 से 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। दूसरा वेरिएंट में 72V/32AH लेड-एसिड बैटरी मिलती है। इसे चार्ज होने में करीब 7 से 9 घंटे तक का समय लगता है, जो चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है। टॉप वेरिएंट में 60V/32AH लिथियम-ऑयन बैटरी है, जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे तक का समय लगता है, जिसके एक बार जार्च होने के बाद 80 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।


फीचर्स


Zelio X Men में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, यूएसबी चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, सेंट्रल लॉकिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News