बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिर्फ 1.24 रुपए में 1 Km की राइड! कीमत जानकर चौंक जाएंगे
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 12:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में तेजी से बदलाव हो रहा है और इसी दौड़ में Hero MotoCorp ने भी अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 VX2 की कीमतों में कटौती की है और एक नया, किफायती प्लान पेश किया है जिसे Battery as a Service (BaaS) कहा जा रहा है। इस नए मॉडल के जरिए अब स्कूटर की कीमत और चलाने का खर्च, दोनों में बड़ी राहत दी जा रही है।
क्या है Battery as a Service (BaaS) मॉडल?
BaaS एक ऐसा सिस्टम है जिसमें ग्राहक स्कूटर की बैटरी खरीदने की बजाय किराए पर लेते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाती है, क्योंकि बैटरी की लागत बाहर निकल जाती है। ग्राहक जितना स्कूटर चलाएंगे, उतना ही भुगतान करेंगे – यानी “पे पर यूज़” मॉडल।
नई कीमत और लागत
-
Vida V1 VX2 की कीमत पहले ₹59,490 (एक्स-शोरूम) थी, जिसे अब घटाकर मात्र ₹44,490 कर दिया गया है।
-
यह कटौती संभव हुई है क्योंकि अब बैटरी अलग से किराए पर ली जा सकती है, खरीदनी जरूरी नहीं।
Vida V1 VX2 Go वेरिएंट – बैटरी रेंटल प्लान
3 साल का प्लान:
-
प्रति किमी खर्च: ₹1.24
-
मासिक न्यूनतम दूरी: 1,200 किमी (लगभग 40 किमी प्रतिदिन)
-
मासिक शुल्क: ₹1,488
-
तय दूरी से कम चलाने पर भी पूरा शुल्क देना होगा।
5 साल का प्लान:
-
प्रति किमी खर्च: ₹1.47
-
न्यूनतम मासिक दूरी: 750 किमी (लगभग 25 किमी प्रतिदिन)
-
मासिक भुगतान: ₹1,103
Vida V1 VX2 Plus (टॉप वेरिएंट) – और भी सस्ते ऑप्शन
2 साल का प्लान:
-
मासिक दूरी लिमिट: 2,400 किमी
-
प्रति किमी खर्च: ₹0.90
-
मासिक भुगतान: ₹2,160
3 साल का प्लान:
-
दूरी सीमा: 1,600 किमी/महीना
-
प्रति किमी खर्च: ₹0.99
-
मासिक शुल्क: ₹1,584
5 साल का प्लान:
-
800 किमी/महीना की लिमिट
-
प्रति किमी खर्च: ₹1.41
-
मासिक भुगतान: ₹1,128
डॉक्युमेंटेशन और अन्य चार्जेस
-
ग्राहक को स्कूटर खरीदते समय एक बार की ₹1,199 की स्टांप ड्यूटी और डॉक्युमेंटेशन फीस का भुगतान भी करना होगा।
क्यों खास है यह मॉडल?
-
कम शुरुआती लागत: बैटरी की लागत न जोड़ने से स्कूटर सस्ता हो गया है।
-
फ्लेक्सिबल प्लान्स: उपयोग के अनुसार प्लान चुनने की आज़ादी।
-
रोजाना यात्रा करने वालों के लिए आदर्श: यदि आप ऑफिस या डिलीवरी के लिए रोजाना स्कूटर का उपयोग करते हैं तो यह एक बेहद किफायती विकल्प है।
-
ईंधन पर भारी बचत: ₹100 में आप पेट्रोल स्कूटर से करीब 2.5 लीटर में 100 किमी चलाते हैं, वहीं Vida से यह 80-90% तक सस्ता हो सकता है।