Trump Big Decision: व्हाइट हाउस में तीखी बहस के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला, यूक्रेन के लिए खड़ा कर दिया संकट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोकने का आदेश दिया।

तुरंत प्रभाव से लागू हुआ आदेश

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक ट्रंप को यकीन नहीं हो जाता कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं। इस फैसले का सीधा असर एक अरब डॉलर की सैन्य सहायता पर पड़ेगा, जिसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं।

जेलेंस्की की मुश्किलें बढ़ीं, अब यूरोप ही सहारा

यूक्रेन के लिए अमेरिकी सहायता बंद होने से राष्ट्रपति जेलेंस्की को बड़ा झटका लगा है। अब उनकी उम्मीदें यूरोपीय देशों पर टिकी हैं। ब्रिटेन की अगुवाई में लंदन में हुई आपातकालीन बैठक में यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन को समर्थन देने की बात दोहराई।

ब्रिटेन में यूरोपीय नेताओं की बैठक

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
  • बैठक में यूक्रेन को समर्थन जारी रखने और रक्षा खर्च बढ़ाने पर चर्चा हुई।
  • पीस प्लान पर सहमति बनी, जिसे अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा।

अमेरिका-यूक्रेन संबंधों में नया मोड़

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के इस कदम से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई है। अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि क्या ट्रंप अपने फैसले पर कायम रहेंगे या यूरोपीय दबाव के बाद सैन्य सहायता बहाल करेंगे?

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News