बर्फबारी में जंगल में शरण लिए है हिजबुल कमांडर जाकिर, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 04:17 PM (IST)

श्रीनगर  : दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का के कमांडर आतंकी जाकिर मूसा और उसके दो साथी हिमपात के दौरान जंगल में प्लास्टिक के तंबू में शरण लिए हैं। यह खुलासा आतंकी जाकिर के एक वीडियो से हुआ है। यह वीडियो गत सोमवार से वादी में इंटरनेट के जरिये वायरल हो रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह वीडियो भी दक्षिण कश्मीर में त्राल, बीजबेहाड़ा के इलाके में ही कहीं शूट किया गया है। इस वीडियो का कुछ हिस्सा रात के अंधेरे में और कुछ दिन के उजाले में फिल्माया गया है।


नीले रंग की पॉलथिन शीट का एक तंबु बनाया गया है और उसमें चार आतंकी है। चौथे आतंकी की तस्वीर नहीं है और वह वीडियो तैयार कर रहा है।
राज्य पुलिस के साईबर सैल में एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह कब और किस जगह तैयार हुआ है। इसके अलावा यह सबसे पहले किस साईट और किस फोन से वायरल हुआ है।


उन्होंने बताया कि अभी तक की छानबीन में यही कहा जा सकता है कि यह वीडियो किसी बस्ती से ज्यादा दूर के इलाके में नहीं बना है। हो सकता है कि यह भी बीजबेहाड़ा और पहलगाम के बीच ही कहीं तैयार किया गया हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News