Top YouTubers: इस यूट्यूबर्स की एक ही वीडियो से ₹50 लाख तक की कमाई! ये है सबसे अमीर YouTubers

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल दौर में न तो बड़े कैमरे चाहिए, न ही किसी फिल्मी खानदान की पहचान। बस एक स्मार्टफोन, थोड़ी कल्पनाशक्ति और कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो, तो कोई भी इंटरनेट की दुनिया में अपनी जगह बना सकता है। पाकिस्तान में भी ऐसे कई यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने अपनी सादगी, हुनर और मेहनत से ना सिर्फ करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं।

 1.  असद अली – टेक्नोलॉजी के देसी मास्टर

टेक्नोलॉजी और गैजेट्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए Asad Ali TV एक जाना-पहचाना नाम है। असद अली अपने चैनल पर स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स के बारे में ईमानदार रिव्यू देते हैं। उनके चैनल पर 2.49 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, और वो हर महीने ₹2 से ₹2.5 लाख तक की कमाई कर लेते हैं। उन्होंने एक वीडियो में दावा किया था कि उनकी एक ही वीडियो से ₹50 लाख तक की कमाई हो चुकी है।

2. नादिर अली – प्रैंक से पॉपुलैरिटी तक

P 4 Pakao नाम का चैनल चलाने वाले नादिर अली को पाकिस्तान का सबसे मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उनके मजेदार प्रैंक वीडियोज़ ने न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत और मिडल ईस्ट तक के दर्शकों को हंसाया है। उनकी मासिक कमाई $23,700 से $71,100 के बीच आंकी जाती है, यानी हर महीने 19 लाख से 59 लाख रुपये तक।

3. मुबाशिर सिद्दीकी – गांव की सादगी से कमाया प्यार

 Village Food Secrets चैनल के जरिए मुबाशिर सिद्दीकी ने गांव के देसी खाने  को दुनियाभर में फैलाया है। वो खुद अपने गांव में रहते हैं और वहीं पर देसी तंदूर, मिट्टी के चूल्हे और लोकल सब्ज़ियों के साथ वीडियो शूट करते हैं। उनके 3.74 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और वह हर महीने करीब ₹50,000 से ज़्यादा की कमाई करते हैं।  

4. किचन विद अमना – स्वाद में सफलता की कहानी

लाहौर की रहने वाली अमना रियाज़, आज हर पाकिस्तानी रसोई का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। 2016 में शुरू किए अपने चैनल "Kitchen with Amna" से उन्होंने खाना पकाने की आसान विधियों को घर-घर पहुंचाया। 4.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और 67 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ के साथ, अमना अब पाकिस्तान की सबसे सफल महिला शेफ यूट्यूबर हैं। उनकी मासिक कमाई लगभग $2,400 से $7,200 (यानी ₹2 लाख से ₹6 लाख) तक मानी जाती है। वे पाकिस्तान की पहली महिला यूट्यूबर हैं जिन्हें यूट्यूब का गोल्डन प्ले बटन मिला।

 

भारत के यूट्यूब स्टार्स भी नहीं हैं पीछे

1. Technical Guruji (गौरव चौधरी)

भारत के टेक लवर्स के चहेते गौरव चौधरी ने यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी को मजेदार और आसान भाषा में समझाकर एक नई पहचान बनाई। ₹376 करोड़ की नेट वर्थ के साथ ये भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में शामिल हैं।

2. CarryMinati (अजय नागर)

अगर आप यूट्यूब देखते हैं और कैरी मिनाटी को नहीं जानते, तो यकीन मानिए, कुछ मिस कर रहे हैं। रोस्टिंग और गेमिंग की दुनिया के बेताज बादशाह अजय नागर, करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उनके मज़ेदार वीडियो न केवल हिट होते हैं बल्कि उन्हें हर महीने मोटी कमाई भी करवाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News