नाटो में अमेरिका की नई आवाज बने मैट व्हिटेकर, ट्रंप बोले – ‘शक्तिशाली योद्धा’

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:20 AM (IST)

International Desk: अमेरिकी सीनेट ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में मैट व्हिटेकर के नाम पर मंगलवार देर रात मुहर लगाई। व्हिटेकर ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में न्याय विभाग में सेवाएं दीं थीं। उन्हें कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में लंबा अनुभव है। नाम की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान व्हिटेकर ने सांसदों से कहा कि सैन्य गठबंधन के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता ‘‘अटूट'' है।

 

ट्रंप अनेक बार नाटो के प्रतिकूल विचार व्यक्त कर चुके हैं। नाटो को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और अन्य देशों ने तत्कालीन सोवियत संघ से संभावित खतरे को रोकने के लिए बनाया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद के लिए मैट व्हिटेकर के नाम की सिफारिश की थी और एक बयान में कहा था कि व्हिटेकर "एक शक्तिशाली योद्धा और वफादार देशभक्त" हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका के हितों की अनदेखी नहीं हो और उनकी रक्षा हों।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News