3 साल में ₹8 लाख का निवेश: 250 वीडियो और ₹0 की कमाई: यूट्यूबर ने छोड़ा करियर, सभी वीडियो किए डिलीट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 04:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: यूट्यूबर नलिनी उणागर ने 3 साल तक यूट्यूब पर कुकिंग चैनल "Nalini's Kitchen Recipe" चलाने के बाद इसे अलविदा कह दिया। नलिनी ने बताया कि उन्होंने चैनल पर लगभग ₹8 लाख खर्च किए, लेकिन इससे कोई आय नहीं हो पाई।
नलिनी ने इस खबर को X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया, जहां उन्होंने अपनी कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने लिखा, "मैं यूट्यूब करियर में असफल रही। अब मैं अपने किचन के सामान और स्टूडियो इक्विपमेंट बेच रही हूं। अगर किसी को खरीदने में दिलचस्पी हो तो मुझे बताएं।"
₹8 लाख का नुकसान और 0 कमाई
नलिनी ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि उन्होंने यूट्यूब चैनल के लिए एक नया किचन सेटअप बनाने, स्टूडियो उपकरण खरीदने और प्रमोशन पर भारी खर्च किया, लेकिन तीन सालों के प्रयास और 250 से अधिक वीडियो बनाने के बाद भी कोई ठोस नतीजा नहीं मिला। "मैंने लगभग ₹8 लाख का निवेश किया और बदले में कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इसलिए अब मैंने यूट्यूब छोड़ने का फैसला कर लिया है।"
नलिनी ने डिलीट किए 250 वीडियो
नलिनी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब वह यूट्यूब से पूरी तरह किनारा कर चुकी हैं।
"मैंने 3 साल तक पूरी मेहनत और लगन से काम किया, लेकिन मुझे वह रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी। मैंने सभी 250 वीडियो डिलीट कर दिए हैं। यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में थोड़ा भाग्य भी जरूरी है। इन्हें अपनी प्राथमिक आय का स्रोत बनाना सही नहीं है, क्योंकि यहां आपकी 'दुकान' कब बंद हो जाए, कहा नहीं जा सकता।"
नलिनी की कहानी ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी। उनकी पोस्ट से यह साफ होता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ भी जरूरी है।