फिल्म ऑफर के नाम पर जालसाजी: YouTuber युवकों को फंसाकर पोर्न वीडियो बनाकर किया Blackmail, 2 ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव चार युवाओं को जालसाजों ने फिल्म में काम देने का लालच देकर मुंबई बुलाया। वहां उनके साथ धोखा हुआ और उनकी पोर्न फिल्म शूट कर ब्लैकमेल किया गया। जब युवकों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा तो डर और तनाव के कारण दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। जबकि दो अन्य युवकों ने हिम्मत दिखाई और एक वकील से संपर्क कर पुलिस से शिकायत की।

PunjabKesari

 

कैसे फंसाया गया युवाओं को?

ये सभी युवक सोशल मीडिया पर खानदेशी भाषा में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते थे और गुजरात-महाराष्ट्र में इनकी अच्छी लोकप्रियता थी। दो महीने पहले एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई का टेलीफिल्म डायरेक्टर बताकर इन युवकों से संपर्क किया। फिल्म में काम देने का लालच देकर उन्हें मुंबई बुलाया गया और वहां टेलीफिल्म की शूटिंग के बहाने पोर्न वीडियो शूट कर लिया गया।

इसके बाद 5 लाख रुपये की मांग की गई और धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

 

दो युवकों की आत्महत्या, दो ने दिखाई हिम्मत

इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दो युवकों ने आत्महत्या कर ली जबकि दो अन्य पीड़ित युवकों ने हिम्मत दिखाई और एक वकील से संपर्क किया। उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और अपनी पूरी आपबीती बताई।

 

यह भी पढ़ें: ओडिशा में भयानक रेल हादसा, पटरी से उतरकर बस्ती में घुसी मालगाड़ी

 

सोशल मीडिया पर अजनबियों से रहें सतर्क

यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाले किसी भी अजनबी से सावधान रहें और किसी भी असत्यापित ऑफर पर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश को नजरअंदाज करें और अगर कोई ब्लैकमेल करने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस की मदद लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News