वायरल गर्ल मोनालिसा महाकुंभ छोड़ पहुंचीं महेश्वर, फिल्मों में काम को लेकर तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2025 - 10:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रयागराज के महाकुंभ में अपने अनोखे लुक और व्यक्तित्व की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली महेश्वर की मोनालिसा अब वापस अपने पैतृक गांव लौट आई हैं। मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने के लिए पहुंची थीं, लेकिन उनकी अचानक वायरल तस्वीरों और वीडियो ने परिवार को कई नई चुनौतियों में डाल दिया। 

वायरल होने का असर
मोनालिसा के अचानक वायरल होने के कारण उनके परिवार को अपनी पहचान और काम के चलते असुविधाओं का सामना करना पड़ा। कई सोशल मीडिया ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर लगातार उनके पीछे पड़ गए, जिससे परिवार को शांति से अपना व्यवसाय करना मुश्किल हो गया। इस वजह से उनके द्वारा बेचे जाने वाले मालाओं की बिक्री भी प्रभावित हुई।

परिवार का फैसला और महेश्वर वापसी
लगातार बढ़ते तनाव और मीडिया के ध्यान के कारण मोनालिसा के परिवार ने प्रयागराज से वापस अपने गांव महेश्वर लौटने का निर्णय लिया। अब वह अपने गांव में सामान्य जीवन बिताने की कोशिश कर रही हैं।

फिल्मों में काम करने को लेकर मोनालिसा की प्रतिक्रिया
वायरल होने के बाद कई लोगों ने मोनालिसा के भविष्य को लेकर सवाल उठाए। जब उनसे फिल्मों या मॉडलिंग में काम करने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरा ध्यान अभी मेरे परिवार और उनकी भलाई पर है। अगर भविष्य में ऐसा मौका मिलेगा और मेरे परिवार को मंजूर होगा, तो मैं सोच सकती हूं।"

महेश्वर में लौटने के बाद मोनालिसा ने कहा कि वह फिलहाल शांत और सादा जीवन जीने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्रसिद्धि ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन इसके साथ आई चुनौतियों ने उनके जीवन को बदल कर रख दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News