चलती कार की छत पर बैठकर छलकाए जाम, पुशअप भी किया...सड़कों पर युवकों ने मचाया हुड़दंग
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुरुग्राम में एक चलती कार की छत पर चार लोगों के शराब पीने, नाचने और ‘पुश-अप' करने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के दो वीडियो ऑनलाइन सामने आए थे जिसके बाद शहर की पुलिस ने कार के मालिक पर 6,500 रुपए का जुर्माना लगाया। शहर की यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘उल्लंघनकर्ता के खिलाफ 6,500 रुपए का चालान काटा गया है। हम सड़क पर चलने वाले सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करके अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में ना डालें।''
This insedend happened was Last night recorded by famous YouTuber please verify and take action @gurgaonpolice
— Nikhil PhadTare -Deshmukh🚩🇮🇳 (@nikhil9296) May 30, 2023
No - HR 72F6692@PoliceHaryana @TrafficGGM @DGPHaryana pic.twitter.com/AZL0Gp8cfZ
पुलिस ने बताया कि उसने एक कार बरामद की है जिसका कथित तौर पर घटना में इस्तेमाल किया गया। लोकेश नाम के एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र ने कहा, ‘‘सड़कों पर इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''
इस मामले में DLF फेज-3 पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा Alto कार की छत पर बैठकर जाम छलका रहे हैं, दो युवक कार की खिड़की से लटक कर हल्ला मचा रहे हैं। वहीं, एक युवक कार की छत पर पुशअप लगा रहा है। युवक नशे में इतने चूर हैं कि उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी और की।