भगदड़ की घटना को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, रखी रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय युवा कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का पुतला भी जलाया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दावा किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ हुई, वो हादसा नहीं, बल्कि ‘‘नरसंहार'' है।

PunjabKesari

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब लोग भगदड़ में मर रहे थे तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़ें छिपाने में जुटे हुए थे। इस देश के रेल मंत्री सिर्फ रील बनाने में मशग़ूल रहते हैं।'' चिब ने कहा, ‘‘वैष्णव को नैतिक रूप से अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द अपना इस्तीफा देना चाहिए।''

PunjabKesari

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने यह भी कहा कि रेल मंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या फिर सरकार को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। बीती शनिवार शाम को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भारी भीड़ के उमड़ने के कारण नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News