नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अबतक 18 लोगों की मौत, हादसे की होगी हाई लेवल जांच…रेल मंत्री ने दिया आदेश

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 06:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना की रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा कि इस हादसे की गहन और उच्च स्तरीय जांच की जाएगी, ताकि इसके कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

अब तक इस भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से फोन पर बात की और घायलों के इलाज के संबंध में ताजा जानकारी ली। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य की स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया और अस्पताल में आवश्यक मेडिकल सहायता की पुष्टि की।

घटना शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के पास हुई, जब अचानक प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई। अचानक आई इस अप्रत्याशित भीड़ की वजह से कुछ यात्री बेहोश हो गए और अफवाह फैल गई कि भगदड़ मच गई है। इस अफरा-तफरी में स्थिति और भी खराब हो गई। बाद में रेलवे और पुलिस की टीमों ने तत्काल कार्रवाई की, भीड़ को नियंत्रित किया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।

उत्तर रेलवे ने भीड़ को निकालने के लिए तत्काल 4 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया, जिससे स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई। रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की गहरी जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता चल सके कि इस घटना के पीछे की असल वजह क्या थी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News