जबरन जय श्री राम बुलवाने का दबाव, मना करने पर मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 10:46 PM (IST)

मुंबईः मुंबई में पुलिस ने 34 वर्षीय एक व्यक्ति के इस आरोप के बाद मामला दर्ज किया है कि 'जय श्री राम' बोलने से इनकार करने पर चार लोगों ने उस पर हमला किया था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि कथित घटना कांदिवली पूर्व के गोकुलनगर में सोमवार को रात करीब 11.45 बजे घटी, जब शिकायती सिद्धार्थ अंगूरे दफ्तर से घर लौट रहा था। प्राथमिकी के मुताबिक अंगूरे ने पुलिस को बताया कि चार लोगों ने उसे रोककर ‘जय श्री राम' बोलने का दबाव डाला।
आरोपियों ने युवक के साथ गाली गलौज भी किया
आरोप है कि जब अंगूरे ने ऐसा नहीं किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की और अपशब्द कहे। पुलिस के मुताबिक बाद में पीड़ित के भाई और एक रिश्तेदार ने उसे बचाया और उसे अस्पताल ले जाया गया। अंगूरे ने कथित घटना की शिकायत मंगलवार रात को कुरार पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, धारा 341, धारा 504, धारा 506 और धारा 34 के तहत शिकायत दर्ज की है।
एक आरोपी अरेस्ट
इस मामले में सूरज पांडे को गिरफ्तार किए जाने की खबर की पुष्टि कुरार पुलिस ने की है। इस मामले का संज्ञान वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी लिया है। सुजात अंबेडकर ने भी पुलिस से बात की है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वंचितों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई है।