बड़ी हस्तियों के कार्यालयों में अनर्गल फोन कॉल करने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 07:32 PM (IST)

इंदौर : क्राइम ब्रांच मुंबई ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो देर रात अति विशिष्ट ​हस्तियों के अलग-अलग सरकारी संस्थानों में फोन कर अनर्गल बातचीत कर उन्हें परेशान करता था। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मुंबई के सांताक्रूज निवासी 30 वर्षीय मंगेश जटाले के रूप में हुई है। वह पेशे से केटरर है।

एएसपी ने बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से देश के अलग-अलग सरकारी संस्थानों के लैंडलाइन नम्बरों पर फोन कर रहा था। इस दौरान वह विशिष्ट ​हस्तियों से धमकाने वाले लहजे से बात करते हुए उनसे मौसम की जानकारी और परिवार का हालचाल जैसी अनर्गल बातचीत करता था। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मंगेश के कब्जे से मोबाइल और चार फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया पहली नजर में आरोपी मानसिक रूप से थोड़ा परेशान लगता है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। एएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पर यह भी पता चला है कि वह मुंबई के मंत्रालय भवन में तोड़फोड़ और हंगामा करने के जुर्म में सजा भी काट चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News