अपराधियों के पास पहुंच रहा आपका सिम कार्ड, नया सिम कार्ड लेते बरतें ये सावधानियां

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क : एक तरफ तो मोबाइल फोन आने से आपको सहुलियत मिली है, दसरी तऱफ आपके लिए परेशानी का भी कारन बन रहा हैं। जैसे कि आपकी सिम का कोई गल्त इस्तेमाल करने लगे तो आपके लिए परेशानी बन जाएगी। ऐसा ही एक मामला झारखंड पुलिस के सामने आया है,जहां भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर सिम कार्ड लेकर अपराधियों के हाथ पहुंचाया जा रहा है।

दरअसल, पुलिस से बचने और गल्त काम कर उसे छुपाने के लिए अक्‍सर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है ताकि वह खुद बच सके, और जिसके नाम पर सिम कार्ड पर वह फंस जाए।

सिम कार्ड खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
जब आप किसी दुकानदार या स्‍टोर संचालक से नए सिम लेते है तो उस पर अपने साइन औऱ उद्देश्‍य जरुर लिखें।
सिम कार्ड को हमेशा पैकेट में संभाल कर रखें, कभी भी पुरानी एकिटीवेट सिम न लें औऱ सिम कार्ड लेकर एक बार कस्टमर कैयर से जरुर जांच करवाए।
डॉक्‍यूमेंट में लगी फोटो पर अपने क्रॉस साइन जरूर करें, ताकि उसका दूसरा कोई इस्‍तेमाल न कर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News