पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया युवक, अचानक गिरा बाइक से नीचे, फिर नहीं उठा; देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी के ललितपुर जिले से एक दुखदायक खबर सामने आई है। यहां पेट्रोल पंप पर बाइक से आए एक युवक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: अगले 7 सात दिन तक होगा बारिश का तांडव, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
पेट्रोल पंप पर युवक की मौत
यह हादसा मड़ावरा थाना क्षेत्र के सौजना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप का है। जानकारी के मुताबिक, टोरी गांव निवासी हरवल अहिरवार अपने दोस्त सुकन के साथ बाइक से पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। जैसे ही वे पेट्रोल पंप पर पहुंचे, तभी हरवल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह बाइक से नीचे गिर पड़े।
चंद सेकंड में जिंदगी खत्म-सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 24, 2025
यूपी के ललितपुर में भजन-कीर्तन के सफर में मौत का सफरनामा!
दोस्त के साथ बाइक पर निकला युवक,
पेट्रोल पंप पर रुके…
अचानक पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और हार्ट अटैक से ढेर हो गया।
मड़ावरा, सौजना रोड#Lalitpur #HeartAttack #CCTV… pic.twitter.com/4Ylq6xkpuW
मदद की कोशिश नाकाम
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत हरवल को उठाने और बचाने की कोशिश की। उन्हें पास में लिटाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
इस पूरे हादसे का सवा तीन मिनट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे हरवल अचानक गिरते हैं और लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं। यह दर्दनाक घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लोगों के लिए सदमे की तरह है। साथ ही यह मामला एक बार फिर बढ़ते हार्ट अटैक और अचानक मौत के मामलों पर चिंता जताता है।