ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत, सामने आया Video

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 10:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। कहीं डांस करते हुए, कहीं रास्ते में चलते हुए तो कहीं जिम में कसरत करते हुए पिछले दिनों हार्ट अटैक से मौत के कई मामले सामने आए हैं। शादी, विवाह के फंक्शन से लेकर दफ्तर तक में हार्ट अटैक के केस देखने को मिले हैं। कोरोना महामारी के बाद ऐसे मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच 19 वर्षीय एक युवक की जिम करने के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें युवक खोड़ा इलाके की एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देख सकते हैं, “एक 19 वर्षीय युवक जिम में ट्रेडमिल पर चलते चलते अचानक लड़खड़ाने लगता है और फिर ट्रेडमिल पर ही गिर जाता है। यह देख जिम कर रहे दो अन्य युवक उसके पास आते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते हैं। युवक का शरीर एक बार फिर हरकत करता है। युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है। मामला हार्ट अटैक का बताया जा रहा है।


युवक की पहचान सिद्धार्थ कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था। घटना 16 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे बाबा जिम में हुई। ट्रेडमिल पर गिरते ही दो लोग आए और सिद्धार्थ को लेकर नजदीकी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की फैमिली मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। वह गाजियाबाद में पढ़ाई कर रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News