दुकान पर खड़े शख्स को अचानक आया हार्ट अटैक... CCTV में कैद हुआ दर्दनाक पल

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। किराना दुकान पर रोजमर्रा का सामान खरीद रहे एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोग स्तब्ध हैं। मृतक की पहचान नकुड़ क्षेत्र के गांव भूरी बांस निवासी मनोज मित्तल के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मनोज मित्तल सामान खरीदने के लिए इलाके की एक किराना दुकान पर पहुंचे थे। वह काउंटर के पास खड़े होकर दुकानदार से बातचीत कर रहे थे, जबकि दुकानदार अन्य ग्राहकों को सामान दे रहा था। तभी अचानक मनोज मित्तल का संतुलन बिगड़ा और वह लड़खड़ाने लगे।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि संतुलन खोने के बाद वह पास खड़ी एक महिला की ओर गिर पड़े और कुछ ही पलों में जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गए। पूरी घटना कुछ सेकेंड के भीतर घटित हो गई। जैसे ही मनोज मित्तल जमीन पर गिरे, दुकान में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग घबरा गए।

लोगों ने तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश की। किसी ने चेहरे पर पानी के छींटे मारे तो किसी ने आवाज देकर होश में लाने का प्रयास किया। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई और बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मनोज मित्तल को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी मौत हार्ट फेल होने की वजह से हुई है।

इस अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। अस्पताल पहुंचे परिजन गहरे सदमे में नजर आए। वहीं दुकान और आसपास के इलाके में भी इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। सीसीटीवी में कैद यह घटना एक बार फिर यह चेतावनी दे रही है कि हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या बिना किसी पूर्व संकेत के भी जानलेवा साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News