जिम करते वक्त युवक को आया Heart Attack, हुई मौत, Video वायरल
punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 05:13 PM (IST)
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां जिम में एक्सरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इसक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कोविड19 महामारी का अंत होने के बाद देश में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जिम में कुछ लोग एक्सरसाइज कर रहे हैं। एक्सरसाइज करते-करते दूसरी पंक्ति में खड़ा व्यक्ति अचानक रुक जाता है और खुद को स्थिर रखने की कोशिश करता है। लेकिन थोड़ी देर बाद वह पिलर का सहारा लेकर खड़े रहने की कोशिख करता है। लेकिन वह तुरंत ही जमीन पर गिर जाता है। जिम में एक्सरसाइज कर रहे लोग तुरंत व्यक्ति की ओर दौड़ते हैं और जिमकर्मियों को बुलाते हैं। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया जाता है। लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मामला 20 जुलाई यानी शुक्रवार का है।
#SambhajiNagar Businessman dies of #HeartAttack while exercising in gymhttps://t.co/51PvDM3isr https://t.co/voOxBAHrqj pic.twitter.com/FbYjt2emB6
— Dee (@DeeEternalOpt) July 21, 2024