Viral Video: जर्मन विदेश मंत्री चीन एयरपोर्ट पर हुईं शर्मिंदा, कोई अधिकारी नहीं आया स्वागत करने ! जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 12:07 PM (IST)
International Desk: जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें चीन के एयरपोर्ट पर उतरते समय कुछ हद तक कन्फ्यूज दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि जब वह चीन पहुंचीं, तब एयरपोर्ट पर उनका स्वागत नहीं हुआ, जिससे वह हैरान और शर्मिंदा हो गईं। वीडियो में दिखता है कि उनके स्वागत के लिए सिर्फ कुछ ही लोग मौजूद हैं, और यह स्थिति देखकर वह परेशान लग रही हैं। हालांकि, इस वीडियो के संबंध में कई उपयोगकर्ताओं ने सवाल उठाया है। कुछ लोग इस वीडियो को मलेशिया का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वायरल वीडियो वास्तव में मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट का है। जर्मनी के दूतावास ने भी इस संबंध में जानकारी साझा की है, जिसमें पुष्टि की गई है कि एनालेना बैरबॉक की यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए थी और यह वीडियो मलेशिया का है।
This was in Malaysia. The plane had to stop at an unscheduled spot at the airport, away from the welcoming party. https://t.co/FidsK3nJM3
— Argo Nerd (@argonerd) October 28, 2024
वीडियो को लेकर संशय
वायरल वीडियो के सही संदर्भ को लेकर संशय है, और यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो चीन का नहीं, बल्कि मलेशिया का है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लेकिन संस्थागत रूप से इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब वह चीन पहुंची थीं और एयरपोर्ट पर अपने प्लेन से उतर रही थीं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फ्लाइट से नीचे उतरते ही जर्मनी की विदेश मंत्री कन्फ्यूज दिखाई दीं। दावा है कि वीडियो उनके चीन दौरे का है और वह इस बात से परेशान हैं क्योंकि उनका सम्मान जनक तरीके से स्वागत नहीं हुआ। जब उन्होंने देखा कि एयरपोर्ट पर कोई चीनी अधिकारी नहीं है और ना ही कोई स्पेशल व्यवस्था की गई है तो वह भ्रमित हो गईं।
German FM Annalena Baerbock viral Video Realty #FactCheck
Claim:
German Foreign Minister Annalena Baerbock didn't receive a formal welcome from local officials upon arriving in China.
Some Claims its India.
Fact:
Its neither China nor India.
This Video is from Kuala Lumpur… pic.twitter.com/KcW9EX3DBZ
— Global Hawk Eye (@Globalhawkeye1) October 28, 2024
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
जर्मनी की विदेश मंत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मंत्री की खिंचाई कर रहे हैं। कुछ ने मजाक उड़ाया तो कुछ ने चीन की आलोचना की।एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कूटनीति के हिसाब से चीन का रवैया ठीक नहीं है। एक ने लिखा कि जिस तरह जर्मनी की विदेश नीति है, उस हिसाब से बहुत अच्छी व्यवस्था है। एक ने लिखा कि शायद वह इसी की हकदार थीं। एक अन्य ने लिखा कि विदेश मंत्री ने शायद चीन के साथ अपने रिश्तों को खराब कर चुकी हैं।
Fact check: जानें क्या है वीडियो की सच्चाई
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। मलेशिया में जर्मनी के दूतावास की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसी वीडियो के हवाले से बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट का है। जर्मन विदेश मंत्री 11 और 12 जनवरी 2024 को दक्षिण पूर्व एशिया के देशों की यात्रा पर थीं।