लोन न चुकाने पर एजेंट ने वायरल कर दी पत्नी की फर्जी तस्वीरें, युवक ने मौत को लगाया गले
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क. इंस्टेंट यानी तुरंत लोन देने वाली कंपनी से 25 साल के युवक ने महज 2000 रुपए का कर्ज लिया था। इस कर्ज पर कंपनी ने ब्याज ही इतना लगा दिया कि युवक ने मजबूर होकर सुसाइड कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का रहने वाला नरेंद्र मछली पकड़ने का काम करते था। उसने काम ठप होने पर ऐप के जरिए लोन लिया था। लोन से अधिक की राशि ब्याज समेत चुका भी दी लेकिन कंपनी और पैसे की मांग कर रही थी। नहीं देने पर पहले फोन कर गालियां दी, फिर उसकी पत्नी के फर्जी न्यूड फोटो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू किया। पैसे नहीं देने पर युवक की पत्नी की फर्जी न्यूड तस्वीरें उसके दोस्तों के बीच सर्कुलेट कर दीं। इन सबसे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
AI आधारित सिस्टम से पकड़ा लोन फ्रॉड, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने AI आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) की मदद से एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खाली प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से लोन लेता था। इस मामले में दो और आरोपियों को भी पकड़ा गया है। जालसाज ने फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल करते हुए "रोशन मनचंदा" नाम से कई दस्तावेज तैयार किए थे। इसके बाद इन दस्तावेजों के आधार पर उसने लोन प्राप्त किया। AI सिस्टम की मदद से पुलिस ने इस जालसाजी का खुलासा किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने यह साबित कर दिया है कि नई तकनीकों का इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने में बेहद प्रभावी साबित हो सकता है। पुलिस अब इस जालसाजी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।