फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने युवक को अमेरिका भेजने के बजाय भेजा नेपाल, काठमांडू पुलिस ने छुड़वाया

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 10:20 AM (IST)

नॅशनल डेस्क। पंजाब के एक व्यक्ति से उसके बेटे को अमेरिका भेजने का वादा करके फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने 46 लाख रुपये और 2400 डॉलर की ठगी की। ठगी के बाद युवक को नेपाल भेज दिया गया जहां फर्जी एजेंटों ने उसे अवैध हिरासत में रखा। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामला कैसे आया सामने 

बलविंदर सिंह जो गांव महिताबपुर के निवासी हैं ने अगस्त 2024 में एसएसपी से शिकायत की थी कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहते थे। इस संबंध में उन्हें प्रदीप सैनी जो उनके गांव में ट्रैवल एजेंट का काम करता है से मदद मिली। प्रदीप ने उन्हें बताया कि अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख रुपये की जरूरत है और पहले एक लाख रुपये ले लिए।

वहीं बलविंदर सिंह ने 4 फरवरी 2024 को प्रदीप सैनी से मुलाकात की और उसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ मोगा स्थित अरमान होटल गए जहां प्रदीप सैनी के साथी ट्रैवल एजेंट गुरसेवक सिंह, बलजीत कौर और सूबा सिंह मौजूद थे। इन सभी ने बताया कि वे कई सालों से लोगों को विदेश भेजने का काम कर रहे हैं। एजेंटों ने बलविंदर से कहा कि उसके बेटे को अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख रुपये और 2400 डॉलर की आवश्यकता है जिसे बलविंदर ने अपनी पूरी जमा पूंजी देकर दे दिया।

युवक को नेपाल भेजा, वहां किया गया हिरासत में

फर्जी एजेंटों ने बाद में बलविंदर के बेटे की फ्लाइट दिल्ली से नेपाल के लिए बुक करवा दी। जैसे ही बेटा नेपाल पहुंचा वहां मौजूद ट्रैवल एजेंटों ने उसे अन्य लड़कों के साथ एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर गैरकानूनी हिरासत में रखा। इसके बाद उन एजेंटों ने बेटे से फोन करवाया और बताया कि वह अमेरिका पहुंच चुका है जबकि वह नेपाल में ही था।

बाद में काठमांडू पुलिस ने उसे अवैध हिरासत से मुक्त कर दिया। बेटे ने पुलिस को बताया कि उसे ट्रैवल एजेंटों ने कई दिनों तक अपनी गिरफ्त में रखा था। जब वह गांव वापस लौटा तो उसने अपनी पूरी कहानी बलविंदर सिंह को बताई।

पुलिस ने एजेंटों के खिलाफ दर्ज किया मामला 

बलविंदर सिंह ने इस ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जांच में पाया कि बलविंदर सिंह के आरोप सही हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रैवल एजेंट प्रदीप सैनी, गुरसेवक सिंह, बलजीत कौर और सूबा सिंह के खिलाफ ठगी (धारा 420), मानव तस्करी (धारा 370), धमकी (धारा 506) और आपराधिक साजिश (धारा 120 बी) के तहत केस दर्ज किया है।

दूसरा मामला – कनाडा भेजने का झांसा और शादी से इनकार

इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने कनाडा भेजने का झांसा देकर शादी से मना कर दिया। तरसेम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे राजविंदर सिंह को विदेश भेजना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने बिचौलिए के जरिए गुरदित्ता सिंह से संपर्क किया। गुरदित्ता ने उन्हें बताया कि उसकी बेटी जसप्रीत कौर कनाडा में बस चुकी है और वह राजविंदर को कनाडा ले जाएगी। इसके लिए उन्होंने 33.23 लाख रुपये खर्च किए और 9 मार्च 2023 को जसप्रीत कौर से राजविंदर का रिश्ता तय किया।

हालांकि जब राजविंदर ने कनाडा जाकर जसप्रीत से शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि गुरदित्ता सिंह और उसकी बेटी जसप्रीत कौर ने धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने गुरदित्ता और जसप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420) का केस दर्ज किया है।

इन दोनों मामलों ने यह साबित कर दिया कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों की बढ़ती संख्या लोगों को धोखा देकर उनके सपनों का पैसा ऐंठने में जुटी हुई है। पुलिस अब दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News