दारू पीकर टल्ली हुआ कुत्ता, करने लगा शराबियों की तरह हरकतें, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 01:06 PM (IST)

नॅशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शराब पीकर पूरी तरह से नशे में चूर नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता शराबियों की तरह लड़खड़ाता हुआ चल रहा है और बार-बार गिर जा रहा है जिससे लोग हैरान हो गए हैं।

कैसे हुआ कुत्ते का नशा?

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ते के घरवाले कुछ समय के लिए बाहर गए थे। इस दौरान कुत्ते ने शराब की बोतल से थोड़ी दारू गटक ली। इसके बाद वह नशे में पूरी तरह से चूर हो गया। वीडियो में कुत्ते की हालत इतनी खराब दिख रही है कि वह सही से दो कदम भी नहीं चल पा रहा है। उसकी मालकिन फर्श पर पड़ी शराब की बोतल को दिखाते हुए कहती हैं कि "यह बोतल आधी भरी हुई थी अब पूरी तरह से खाली हो चुकी है।" इसके बाद वह किचन में भी एक खुली वोदका की बोतल पाती हैं जिसे कुत्ता शायद और भी पी गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (Twitter) पर @crazyclips_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "लो भैया, अब कुत्ते भी दारू पीने लगे हैं?" खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

 

 

फनी कमेंट्स

वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "मैं तो उसकी चाल पर फिदा हो गया एकदम बेवड़े की तरह चल रहा था।" दूसरे यूजर ने कहा, "डॉगी को हैंगओवर हो गया।" वहीं, तीसरे यूजर का कहना था, "इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है मालिक बुरा है उसने जहां-तहां शराब की बोतलें छोड़ दी थीं।"

वहीं इस वीडियो ने लोगों को हंसी में डाल दिया है और यह सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News