आपको जमा पर मिलेगा सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज, बैंको के डिपोजिट रेट डेढ़ फीसदी तक कम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:23 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने बैंको में जमा होने वाली आपकी रकम पर ब्याज दरें डेढ़ फीसदी तक कम कर दी है। ये ब्याज दरें एक अप्रैल से 30 जून की अवधि के लिए लागू होंगी। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है उसके मुताबिक ब्याज दरों के दायरे में सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम भी लाई गयी है।  PunjabKesari
 

सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और लोक भविष्य निधि समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 2020-21 की पहली तिमाही के लिये 1.4 प्रतिशत तक घटा दी हैं। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर अधिसूचित किया जाता है। 

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार एक से तीन साल की मियादी जमा राशि पर ब्याज अब 5.5 प्रतिशत मिलेगा जो फिलहाल 6.9 प्रतिशत है। यानी इस पर ब्याज में 1.4 प्रतिशत की कटौती की गयी है। वहीं पांच साल के लिये मियादी जमा पर ब्याज 6.7 प्रतिशत मिलेगा जो फिलहाल 7.7 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News