पुरानी कार स्क्रैप करने पर सरकार से मिलेगा फायदा, जानें पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:39 AM (IST)

ऑटो डेस्क. अगर आपकी कार पुरानी हो गई है और अब वह चलने की स्थिति में नहीं है या फिर उसका रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं हो सकता, तो आपको उसे स्क्रैप करवाने की जरूरत है। भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। साथ ही स्क्रैपिंग करने पर कुछ खास फायदे भी दिए गए हैं तो आइए जानते हैं पुरानी कार को स्क्रैप करने का पूरा तरीका और इसके फायदे...
कहां कराएं कार स्क्रैपिंग?
भारत में कई कंपनियां और सरकार द्वारा अधिकृत स्क्रैपिंग सेंटर खोले गए हैं, जहां आप अपनी पुरानी कार स्क्रैप करवा सकते हैं। इनमें प्रमुख कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा शामिल हैं। इसके अलावा आप Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH) की वेबसाइट पर जाकर नजदीकी स्क्रैपिंग सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार स्क्रैप करवाने का प्रोसेस
फिटनेस टेस्ट: सबसे पहले अपनी कार का फिटनेस टेस्ट करवाना जरूरी है। यह टेस्ट RTO या किसी अधिकृत टेस्टिंग सेंटर पर कराया जा सकता है। आमतौर पर यह टेस्ट 15 से 20 साल पुरानी गाड़ियों के लिए होता है और यह गाड़ी के प्रकार और राज्य पर निर्भर करता है।
स्क्रैपिंग सेंटर में जमा करना: अगर आपकी कार फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है या आप अपनी कार को स्वेच्छा से स्क्रैप करवाना चाहते हैं, तो आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्क्रैपिंग सेंटर में कार जमा करनी होगी।
स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करना: जब आपकी कार स्क्रैप हो जाए, तो आपको एक Vehicle Scrapping Certificate मिलेगा।
RTO में रजिस्ट्रेशन रद्द करना: अब इस सर्टिफिकेट को अपने नजदीकी RTO में जमा करें ताकि आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन (RC) रद्द किया जा सके।
नई कार पर लाभ: स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के आधार पर आप नई कार खरीदते हैं, तो आपको कई फायदे मिलते हैं। इनमें डिस्काउंट, टैक्स में छूट और रजिस्ट्रेशन फीस में छूट शामिल हैं।
स्क्रैपिंग के फायदे
पैसे मिलेंगे: पुरानी कार की स्क्रैपिंग करवाने पर आपको गाड़ी के वजन और मेटल की कीमत के आधार पर अच्छा पैसा मिलेगा।
नई कार खरीदने पर लाभ: कई राज्यों में यदि आप पुरानी कार स्क्रैप कराते हैं और फिर नई कार खरीदते हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स पर छूट मिलती है। इसके अलावा कुछ कंपनियां स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट पर आधारित डिस्काउंट भी ऑफर करती हैं।