Bumper Discounts on Cars: कार खरीदने पर मिलेगा ''डबल बेनिफिट'' यानि की GST कट + फेस्टिव बोनस! जल्दी से करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इस बार की दिवाली कार खरीदारों के लिए डबल धमाका लेकर आई है। आमतौर पर कार कंपनियां दिवाली पर ज़बरदस्त ऑफर देती हैं, लेकिन इस बार ग्राहकों को GST कटौती का फायदा पहले से ही मिल चुका है। आइए जानते हैं कि इससे कैसे ग्राहकों को फायदा होगा- 

GST कटौती से हुआ बड़ा फायदा

केंद्र सरकार ने हाल ही में कारों पर GST (वस्तु एवं सेवा कर) दरों में कमी का ऐलान किया है।  पहले पेट्रोल-डीजल कारों पर टैक्स दर 28% थी, जिसे घटाकर अब 18% कर दिया गया है। इस सीधे फायदे को कंपनियों ने ग्राहकों तक पहुँचाया है। कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम ₹50,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक कम कर दिए हैं। यह कटौती पहले ही नई कार खरीदना काफी किफायती बना चुकी है।

PunjabKesari

दिवाली पर मिलेंगे डबल बेनिफिट्स

ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अक्टूबर से नवंबर का समय साल का सबसे बड़ा सेल्स सीजन होता है। इस दिवाली पर Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra, Hondaऔर Toyota जैसी लगभग हर कंपनी खास ऑफर्स और फेस्टिव बोनस लेकर आई हैं। ग्राहक अब GST कट + फेस्टिव डिस्काउंट का दोहरा फायदा उठाने के लिए तैयार हैं।

डीलर्स पर बढ़ी बुकिंग

मार्केट रिपोर्ट्स के मुताबिक GST कटौती और फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा के बाद डीलरशिप पर बुकिंग में 20-25% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खासकर SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में ग्राहकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'डबल बेनिफिट' के कारण आने वाले दो महीनों में यह डिमांड और भी तेज़ी से बढ़ेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News