Diwali 2025: आप भी बन सकते हैं फोटोग्राफी एक्सपर्ट! इन सीक्रेट टिप्स को फॉलो करें और खींचें कमाल की फोटोज

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है और घर-घर में रोशनी और रंगों की रौनक नजर आने लगी है। त्योहार की इस खुशियों भरी तैयारी में लोग अपने घरों को सजाते हैं और नई यादें अपने कैमरे या मोबाइल में कैद करना चाहते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी दिवाली की तस्वीरें एकदम प्रोफेशनल लगें, तो इन आसान टिप्स को अपनाएं।

लेंस करें हमेशा साफ
फोटोग्राफी की सबसे पहली और जरूरी चीज है लेंस की सफाई। चाहे आप कैमरे से फोटो लें या मोबाइल से, लेंस पर धूल या फिंगरप्रिंट होने से तस्वीरें धुंधली या ब्लर आ सकती हैं। इसलिए फोटो क्लिक करने से पहले लेंस को माइक्रोफाइबर कपड़े से अच्छी तरह साफ कर लें।

लाइटिंग पर रखें पूरा ध्यान
फोटोग्राफी में लाइटिंग का सही होना बेहद जरूरी है। दिवाली में घर और बाजार में रंग-बिरंगी रोशनी होती है। तस्वीर लेते समय सब्जेक्ट पर पर्याप्त लाइट होनी चाहिए, लेकिन बैकग्राउंड की ज्यादा लाइट कैमरे में न आए। इससे तस्वीर की क्वालिटी और रंगों का संतुलन बेहतर बनता है।

सही फ्रेम का चुनाव करें
फ्रेम सेट करना भी फोटो के लिए अहम है। दिवाली में दीयों और रंगीन लाइट्स को अपने फ्रेम में शामिल करके तस्वीरें और आकर्षक बनाई जा सकती हैं। फोटो क्लिक करने से पहले यह तय कर लें कि सब्जेक्ट को कहाँ रखेंगे और लाइट्स को कैसे कैप्चर करेंगे।

अलग-अलग मोड्स में क्लिक करें
मोबाइल और कैमरे में मौजूद विभिन्न मोड्स का इस्तेमाल करें। रात में नाइट मोड से शानदार लाइटिंग वाली तस्वीरें मिलती हैं, जबकि पोर्ट्रेट और प्रो मोड से तस्वीरों में प्रोफेशनल टच आता है। अलग-अलग एंगल और मोड्स ट्राई करें, ताकि सबसे बेहतरीन शॉट मिल सके।

एक्सपेरिमेंट और कैप्चर करें
दिवाली के मौके पर थोड़े एक्सपेरिमेंट करने से भी तस्वीरें अलग और आकर्षक बनती हैं। लाइट्स, रंग और सब्जेक्ट के साथ खेलें, नए एंगल से फोटो लें और हर पल की याद को खूबसूरती से कैप्चर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News