Railway Upgrade Scheme: थर्ड एसी का टिकट बुक करके फर्स्ट एसी में कर सकते हैं सफर! जानें रेलवे की ये जबरदस्त स्कीम

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रेल से सफर करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बेहतरीन सुविधा शुरू की है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि अगर आपने थर्ड एसी का टिकट लिया है तो आप फर्स्ट एसी में भी सफर कर सकते हैं? ये सुनकर भले ही आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है और इसके पीछे है रेलवे की एक खास योजना — ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम। इस खबर में हम आपको सरल भाषा में बताएंगे कि यह स्कीम क्या है, कैसे काम करती है और किन यात्रियों को इसका फायदा मिल सकता है। साथ ही हम आपको बताएंगे कि यह सुविधा लेने के लिए आपको टिकट बुक करते समय क्या करना जरूरी होता है।

क्या है ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम?

भारतीय रेलवे की ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम एक ऐसी सुविधा है जिसमें यात्रियों को बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए उनकी सीट को एक ऊँचे दर्जे (higher class) में अपग्रेड कर दिया जाता है। यानी अगर आपने थर्ड एसी में टिकट ली है और फर्स्ट एसी में सीट खाली है तो आपकी टिकट फर्स्ट एसी में कन्वर्ट की जा सकती है।

कैसे और कब होता है टिकट अपग्रेड?

जब कोई यात्री टिकट बुक करता है और बुकिंग के समय "Consider for Auto Upgradation" के विकल्प को चुनता है, तब ही वह इस योजना के लिए पात्र होता है। इसके बाद यदि ट्रेन के चलने से पहले तक उच्च श्रेणी (higher class) में सीटें खाली रहती हैं और आपकी टिकट कन्फर्म या RAC में है तो रेलवे सिस्टम आपकी सीट को उस खाली क्लास में ऑटोमैटिकली अपग्रेड कर देता है।

जरूरी शर्तें क्या हैं?

  1. बुकिंग के समय ऑप्शन चुनना अनिवार्य है
    अगर आपने टिकट बुक करते समय "Consider for Auto Upgradation" का विकल्प नहीं चुना है तो आप इस स्कीम के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

  2. केवल कन्फर्म और RAC टिकट को ही अपग्रेड किया जाता है
    वेटिंग टिकट वालों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता। केवल वे यात्री जिनकी टिकट कन्फर्म या आरएसी में है, वही अपग्रेडेशन के लिए चुने जाते हैं।

  3. कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता
    यह पूरी सुविधा रेलवे की ओर से निःशुल्क दी जाती है। यात्री को अपनी ओर से कोई भी अतिरिक्त राशि नहीं चुकानी पड़ती।

उदाहरण से समझिए

मान लीजिए आपने दिल्ली से मुंबई के लिए थर्ड एसी में टिकट बुक की और आपकी टिकट RAC में है। ट्रेन चलने से ठीक पहले रेलवे सिस्टम चेक करता है कि क्या किसी ऊँचे दर्जे की सीट खाली है। अगर फर्स्ट एसी में सीट खाली है तो आपकी RAC टिकट सीधे फर्स्ट एसी में कन्फर्म सीट में बदल दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में आपको कोई शुल्क नहीं देना होता, न ही कोई अतिरिक्त फॉर्म भरना पड़ता है।

अपग्रेडेशन का फायदा कैसे पता चले?

अगर आपकी टिकट अपग्रेड हुई है तो यात्रा से पहले रेलवे की ओर से आपको SMS या ईमेल के जरिए सूचना दी जाती है। इसके अलावा आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी अपनी PNR स्टेटस चेक करके देख सकते हैं कि आपका कोच और सीट नंबर बदला है या नहीं।

इस स्कीम के फायदे क्या हैं?

  • बिना अतिरिक्त खर्च के प्रीमियम क्लास में सफर

  • RAC या कन्फर्म टिकट वालों को बेहतर यात्रा अनुभव

  • ट्रेन में खाली सीटों का बेहतर इस्तेमाल

  • यात्रियों की संतुष्टि और आराम को बढ़ावा

कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

  • टिकट बुक करते समय "Consider for Auto Upgradation" ऑप्शन पर जरूर टिक करें।

  • अगर आप ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं तो हो सकता है कि अपग्रेडेशन के बाद सभी की सीटें एक साथ न हों।

  • इस स्कीम में यात्रियों का चयन कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से होता है, इसमें कोई मैन्युअल दखल नहीं होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News