Canara Bank Scheme: सिर्फ ₹1 लाख जमा कर पाएं ₹14,888 का फिक्स रिटर्न, जानें स्कीम की डिटेल्स
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी कम जोखिम में अच्छा रिटर्न चाहते हैं और सरकारी बैंक में पैसा लगाना आपकी प्राथमिकता है, तो केनरा बैंक की यह एफडी स्कीम आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद जहां कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है, वहीं केनरा बैंक अब भी अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है।
कौन खोल सकता है FD खाता?
केनरा बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खोल सकते हैं। बैंक सामान्य नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर), और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से ऊपर) के लिए अलग-अलग ब्याज दरें ऑफर करता है।
444 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज
बैंक की सबसे आकर्षक योजना है 444 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जिस पर बैंक सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहा है। ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
सामान्य नागरिकों के लिए: 6.60%
वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 7.10%
अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 7.20%
2 साल की FD पर कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप केनरा बैंक में ₹1 लाख की एफडी 2 वर्षों के लिए करवाते हैं, तो मैच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न इस प्रकार होगा:
सामान्य नागरिक:
ब्याज दर: 6.50%
मैच्योरिटी अमाउंट: ₹1,13,764
(ब्याज राशि: ₹13,764)
वरिष्ठ नागरिक:
ब्याज दर: 7.00%
मैच्योरिटी अमाउंट: ₹1,14,888
(ब्याज राशि: ₹14,888)
आपका पैसा है पूरी तरह सुरक्षित
चूंकि केनरा बैंक भारत सरकार के अधीन एक पब्लिक सेक्टर बैंक है, इसलिए इसमें जमा किया गया धन पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। खासकर रिटायर्ड लोगों और सैलरीड क्लास के लिए यह स्कीम एक भरोसेमंद और सुनिश्चित रिटर्न देने वाला विकल्प बन सकता है।