हर दिन 100 रुपए बचाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली: हर किसी का ख्वाब होता है कि वह अमीर बने और उसकी जेब पैसों से भरी हो। हर कोई लखपति या करोड़पति बनने का सपना देखता है, लेकिन यह कोई रातोंरात नहीं हो सकता। अमीर बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है, लेकिन अगर आप हर दिन थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर उसे सही जगह निवेश करेंगे, तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

आजकल के डिजिटल दौर में पैसा बनाना पहले से कहीं आसान हो गया है। लोग अब शेयर बाजार में निवेश करके कम समय में अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अगर आप शेयर बाजार के रिस्क से बचना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। खासकर SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए आप हर दिन सिर्फ 100 रुपए निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
Airtel का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लॉन्च किए सस्ते प्लान... 365 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन



कैसे बन सकते हैं करोड़पति?
शायद आपको यकीन न हो, लेकिन SIP के जरिए आप करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस हर दिन 100 रुपए बचाने की आदत डालनी है। फिर इस पैसे को म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा। म्यूचुअल फंड में आपको औसतन 12% का रिटर्न मिलता है, हालांकि यह गारंटीड नहीं होता और समय-समय पर रिटर्न में बदलाव हो सकता है।

30 साल तक रोज 100 रुपए का निवेश करें
मान लीजिए, आपने रोज़ 100 रुपए बचाकर म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना शुरू किया। इसका मतलब है कि हर महीने आप 3000 रुपए निवेश करेंगे। अब अगर आप लगातार 30 साल तक हर महीने 3000 रुपए निवेश करते हैं, तो 30 साल में आपका कुल निवेश 10,80,000 रुपए हो जाएगा।

यहां समझें पूरा कैलकुलेशन 
SIP कैलकुलेटर (SIP Return Calculator) के हिसाब से, अगर आप हर महीने 3000 रुपए निवेश करते हैं और 12% के औसत रिटर्न पर निवेश करते हैं, तो 30 साल बाद आपका कुल निवेश 10,80,000 रुपए होगा। लेकिन इसमें आपको 95,09,741 रुपए का ब्याज (रिटर्न) मिलेगा, जिससे आपकी कुल कमाई 1,05,89,741 रुपए हो जाएगी।

निवेश से बढ़ सकता है आपका पैसा
इस तरह से, SIP के माध्यम से आप अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते हैं और करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। हालांकि, निवेश करने से पहले आपको एक फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना चाहिए ताकि आप सही दिशा में निवेश कर सकें। आप SIP कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी खुद की गणना भी कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कैसे आपका पैसा बढ़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News