योगी के यूपी सीएम बनने की खबर से twitter पर ''विन डीजल'' को मिलने लगी बधाइयां
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्लीः योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए सीएम के रूप में आज शपथ लेंगे। योगी के नाम की घोषणा के बाद सभी तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। यहां तक उनका परिवार भी खुश है कि उनका बेटा आज इस मुकाम पर है। हिंदुत्ववादी छवि वाले नेता योगी सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में मजेदार बात यह है कि योगी के साथ ही इसकी बधाईयां हॉलीवुड स्टार विन डीजल को भी मिल रही हैं।
#AbkiBaarYogiSarkaar
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 18, 2017
RT If You Support #Yogi4CM
FAV/Like If You Don't.#YogiAdityanath Yogi Adityanath Jai Shree Ram Vin Diesel pic.twitter.com/6RhqFZPZIr
यह वही विन डीजल हैं जो हाल ही में दीपिका के साथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ट्रिपल एक्स: दी रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रचार में भारत आए थे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर योगी के साथ विन डीजल को बधाइयां क्यों मिल रही हैं। दरअसल योगी और विन डीजल की शक्ल एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती है। इतना ही नहीं जब दोनों हंसते हैं तो बिल्कुल ऐक जैसे लगते हैं। ऐसे में ट्विटर यूजर्स दोनों को बधाइयां दे रहे हैं और कुछ तस्वीरे शेयर करके कमेंट कर रहे हैं।
Special thanks to Deepika Padukone for supporting #YogiAdityanath in election rallies and thus making him CM. #YOGIFORCM pic.twitter.com/mdtZqgsdBL
— Sir Rohit Sharma (@imWrong45) March 18, 2017