महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान: 7 अक्टूबर को पूरे यूपी में सार्वजनिक अवकाश
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नवरात्रि की धूम के बीच उत्तर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती में घोषणा की कि 7 अक्टूबर, महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
जयंती पर धार्मिक आयोजन
सीएम योगी ने कहा, “7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशभर में छुट्टी रहेगी। हर देव मंदिर में रामायण का अखंड पाठ और भजन-कीर्तन होंगे।” उन्होंने वाल्मीकि जी को समानता और न्याय का प्रतीक बताते हुए जयंती को पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी दिन बनाने की अपील की।
श्रावस्ती का गौरव और योजनाओं की झड़ी
श्रावस्ती की ऐतिहासिक धरती से बोलते हुए योगी जी ने इसे प्राचीन आर्थिक राजधानी और बौद्ध-जैन तीर्थस्थल के रूप में याद किया। कार्यक्रम में उन्होंने 510 करोड़ रुपये की 54 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सड़कें, पुल, अस्पताल और नए स्कूल शामिल हैं।
जनता और छात्रों के लिए संदेश
इस बीच छुट्टी का असर हर आम नागरिक पर पड़ेगा। स्टूडेंट्स को होमवर्क-फ्री दिन मिलेगा, जबकि बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों में कामकाज ठप रहेगा। बता दें कि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि यह अवकाश और जयंती समारोह समाज में कितनी एकता और उत्साह पैदा करेंगे।