‘अतिक्रमण'' के खिलाफ चला पीला पंजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर की दीवार तोड़ी गई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 08:23 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर के यहां हवाई अड्डे के पास स्थित घर की बाहरी दीवार को तोड़ दिया। उनका दावा है कि यह सरकारी ज़मीन पर बनी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी हिस्से के हमहमा इलाके में स्थित सागर के घर की बाहरी दीवार और मुख्य द्वार के साथ-साथ संतरी कक्ष के प्रवेश करने की जगह को भी तोड़ा गया है।

उनका कहना है कि यह सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रशासन की कार्रवाई का हिस्सा है। अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान पू्र्व मंत्री सागर या उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि इससे बदले की राजनीति की बू आती है।

पार्टी ने ट्विटर पर कहा, “जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी महासचिव अली सागर के हमहमा में स्थित घर की बाहरी दीवार को तोड़ने की निंदा करती है। सरकार की ऐसी कार्रवाई से साफ तौर पर बदले की राजनीति की बू आती है और इसके लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News