कोडागु जिले की स्थिति पर चर्चा के लिए PM मोदी से करूंगा मुलाकात: : येदियुरप्पा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 06:22 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि वह कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बाढ़ से प्रभावित कोडागु जिले की स्थिति पर उनसे चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मोदी से पहले ही बात कर चुके हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। 

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कोडागु की स्थिति पर प्रधानमंत्री से बात करके उनसे पर्याप्त वित्तीय मदद एवं सहयोग का आग्रह करूंगा। मैं उनसे यह भी अनुरोध करूंगा कि अगर संभव हो तो क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करें। कोडागु में मूसलाधार बारिश में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों लोग बेघर हुए हैं। जिले में राहत एवं पुनर्वास अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों और विधायकों ने कोडागु जिले में राहत कार्यों के लिए एक महीने का वेतन दान में देने का फैसला किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News