येदियुरप्पा बोले- बेंगलुरु में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा, कोरोना के खिलाफ जनता का सहयोग जरूरी

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे और नए सिरे से कोई लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है। लोग मिना मास्क घरों से बार न निकलें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखें, तभी कोरोना को खत्म कर पाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारना भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना Covid-19 के प्रसार को रोकना।

 

येदियुरप्पा ने कहा कि भले ही राज्य की राजधानी को कोविड प्रबंधन के मामले में पूरे देश के लिए एक मॉडल माना जा रहा था और पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई हो लेकिन हर किसी के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उनकी इस टिप्पणी से एक दिन पहले राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा था कि बेंगलुरु अब भी अन्य शहरों एवं राज्यों में covid-19 की स्थिति की तुलना में ‘सुरक्षित’ है। उन्होंने फिलहाल दोबारा लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार कर उन सभी अटकलों को विराम दे दिया कि मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राजधानी में ऐसे किसी कदम पर विचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News