नफरत और हिंसा  पर आधारित है भाजपा की राजनीति: येचुरी

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा की विचारधारा और राजनीति सही मायने में नफरत और हिंसा पर आधारित है। सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में बिहार की जेल में बंद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार के एक मंत्री की कथित मुलाकात संबंधी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से येचुरी ने भाजपा पर हिंसा  की राजनीति करने का आरोप लगाया। 


माकपा नेता भाजपा का नाम लिये एक ट्वीट कर कहा कि यह घटना सिर्फ इस एक या अन्य मंत्रियों से जुड़ी नहीं है, बल्कि उनकी पूरी विचारधारा और राजनीति समाज के कमजोर तबकों के खिलाफ नफरत और  हिंसा पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह झारखंड में भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या के मामले में दोषी ठहराये गये व्यक्ति के साथ केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की तस्वीरें सामने आने पर भी येचुरी ने कहा था कि जब केन्द्रीय मंत्री खुद दोषियों के साथ दिखें, तब यह जानने के लिये बहुत दूर तक देखने की जरूरत नहीं है कि हमारा सामाजिक तानाबाना किन लोगों की वजह से और किस विचारधारा की वजह से नष्ट हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News