गोरक्षक और एंटी रोमियो दल पर लगे प्रतिबंध: येचुरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 08:04 PM (IST)

नई दिल्ली: माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने देश में भीड़ द्वारा लोगों को पीट-पीट कर मारे जाने की घटनाओं को देखते हुए गोरक्षक दलों तथा प्रेमी युगलों पर हमले करने वाले एंटी रोमियो दलों को प्रतिबंधित करने की आज राज्यसभा में मांग की। येचुरी ने देश में लोगों को पीट-पीट कर मारे जाने की घटना पर अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अखलाक को बीफ खाने, लातेहार में 2 युवकों को मारे जाने, अलवर में पहलू खान की हत्या और लूना में मृत गाय की खाल उतारने पर पिटाई जैसी घटनायें कानून-व्यवस्था का मामला नहीं है बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समाज में नफरत फैलाए जाने और हिन्दू राष्ट्र बनाने की वैचारिक रणनीति का एक हिस्सा है।

निर्दोष लोगों पर किए जा रहे हमले    
उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) संघ ने इसी तरह समाज में घृणा और हिंसा का माहौल बनाया था जिसकी परिणति महात्मा गांधी की हत्या में हुई थी जिसे देखते हुए तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था और आज फिर देश में उसी तरह के हालत पैदा किए जा रहे हैं और गाय के नाम पर तथा रोमियो के नाम पर निर्दोष लोगों पर हमले किए जा रहे हैं इसलिए इन संगठनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘भारत माता की जय हो’ बोलने वाला ही नहीं बल्कि भगत सिंह जिंदाबाद बोलने वाला भी देशभक्त हैं। माकपा नेता ने यह भी कहा कि भारतीय राष्ट्रवाद की जगह हिंदुत्व की देशभक्ति स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News