PM मोदी के संबोधन पर येचुरी ने की शिकायत, EC ने मांगी संबोधन की कॉपी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 05:54 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को ऐंटी-सैटलाइट हथियार का परीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन के बाद माकपा नेता सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग से ​आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी जिसके बाद आयोग ने पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद बैठक बुलाई है। येचुरी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लघंन किया है। शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के संबोधन की कॉपी मांगी है।  PunjabKesari

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर ए-सैट का परीक्षण किया गया। ए-सैट ने 300 किमी की ऊंचाई पर एक पुराने सैटलाइट को निशाना बनाया जो अब सेवा से हटा दिया गया है। यह पूरा अभियान मात्र 3 मिनट में पूरा हो गया। इस सैटलाइट किलर मिसाइल के महत्‍व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी घोषणा खुद पीएम मोदी ने की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News