यासीन मलिक की पुलिस को धमकी : गुंडागर्दी बंद करो, वरना होगा सामाजिक बहिष्कार

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 11:21 PM (IST)

श्रीनगर : अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जे.के.एल.एफ.) के प्रमुख यासीन मलिक ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस पर निशाना साधा। मलिक ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि गुंडागर्दी बंद करो वरना उनको सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा। जुमा नमाज के बाद गिरफ्तारी से पहले मलिक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने अब मस्जिदों में घुसना शुरु कर दिया है। वह कश्मीर में आर.एस.एस. के एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिसकर्मियों को वर्दी पहनना बंद करना चाहिए और आर.एस.एस. के कपड़े डाल लेने चाहिए। इस अवसर पर मलिक ने अलगाववादियों और व्यापारियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए) द्वारा मारे गए छापों की भी निंदा की। उन्होंने छापों को व्यापार समुदाय को निशाना बनाने के प्रयास के रुप में करार दिया।
मलिक ने कहा कि एन.आई.ए. के छापे इसलिए हुए क्योंकि उनका लगता है कि हम अमीर लोग हैं। लेकिन नेता ईमानदार हैं और यह एक स्वदेशी आंदोलन है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News