यासिन मलिक की सजा पर भारत ने मुस्लिम देशों के समूह को सुनाई खरीखरी, कहा- आतंकवाद बर्दाश्त नहीं....
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:15 AM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर ओआईसी-आईपीएचआरसी (इंडिपेंडेंट पर्मानेंट ह्यूमन राइट्स कमिशन) की टिप्पणियों को भारत ने अस्विकार किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) से अनुरोध किया कि वह इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराए।
India finds unacceptable the comments by OIC-IPHRC today criticising India for judgement in the case of Yasin Malik. Through these comments, OIC-IPHRC has implicitly expressed support for terrorist activities of Yasin Malik, which were documented and presented in the Court: MEA pic.twitter.com/R6EYER54Gy
— ANI (@ANI) May 27, 2022
बागची ने कहा कि इन टिप्पणियों के माध्यम से ओआईसी-आईपीएचआरसी ने यासिन मलिक की उन आतंकवादी गतिविधियों को अपना समर्थन दिया है, जिनके संबंध में अदालत में साक्ष्य पेश किए गए हैं। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने याैसीन मलिक को उम्रकैद की सदा सुनाते हुए कहा था कि इन अपराधों का मकसद ‘देश के विचार की आत्मा पर हमला करना’ और भारत संघ से जम्मू कश्मीर को जबरदस्ती अलग करने का था।
NIA कोर्ट ने मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। उन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।