17 जुलाई से बंद होंगी Yahoo Messenger की सेवा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली: वेब पर अगर इंस्टैंट मैसेंजर के रूप में याहू की तरफ से जो सबसे पहला प्रोडक्ट था वो याहू मैसेंजर था। लेकिन अब ये मैसेंजर पूरी तरह से खत्म होने वाला है। याहू ने इस बात का ऐलान किया है कि वो इस मैसेंजर को जुलाई 17 को पूरी तरह से खत्म कर देगा। तो इससे पहले आप उन यादों को जरूर ताजा कर लें जो इस मैसेंजर के साथ जुड़ी थी।
PunjabKesari
बता दें कि यह मैसेंजर केवल 17 जुलाई तक की काम करेगा, इसके बाद यूजर्स न तो चैट कर पाएंगे और न ही इसकी कोई सर्विस का प्रयोग कर पाएंगे। मैसेंजर को खत्म करने को लेकर याहू ने इस बात की जानकारी दी है कि याहू के बदले कंपनी नया और बेहतर लेकर आएगी, जिससे यूजर्स को अपने साथ जोड़ सके। कंपनी ने आगे कहा कि हमें पता है कि हमारे कई ऐसे लॉयल कस्टमर्स हैं, जिन्होंने सबसे पहले याहू मैसेंजर को ही इस्तेमाल किया था।
PunjabKesari
याहू ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि याहू के बदले अगर यूजर्स कोई मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनके लिए ऑप्शन कि वो हमारा नया मैसेजिंग एप इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे याहू स्क्विरल के नाम से जाना जाएगा और जो फिलहाल बीटा वर्जन के रूप में मौजूद है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News