‘यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है’ - वक्फ बिल पर बिहार के डिप्टी सीएम की सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर सियासत और विरोध दोनों ही तेज़ हो गए हैं। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से यह विधेयक पास हो चुका है और अब यह राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप ले लेगा। लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं। खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोग इस विधेयक को लेकर नाराज़ हैं। बिहार में इस बिल को लेकर राजनीति और भी ज्यादा गरमा गई है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बिल का विरोध करने वालों पर सीधा हमला बोला है और उन्हें "देशद्रोही" कहकर संबोधित किया है।

‘यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है’-विजय सिन्हा की तीखी प्रतिक्रिया

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक सख्त बयान देते हुए कहा, "जो लोग वक्फ संशोधन विधेयक को मानने से इनकार कर रहे हैं, उन्हें जेल जाना होगा। यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जो देशहित में फैसले करती है।" उन्होंने यह भी कहा कि संसद के दोनों सदनों से यह विधेयक पारित हो चुका है और इसका पालन हर नागरिक को करना होगा।  विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि वे इस कानून को नहीं मानेंगे, उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी। "जो भी वक्फ बिल के खिलाफ जाकर कानून का पालन नहीं करेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा," डिप्टी सीएम ने कहा।

 

वक्फ बिल क्या है और क्यों हो रहा है विरोध?

वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करने के लिए बने वक्फ अधिनियम में कुछ बदलावों को लेकर यह संशोधन विधेयक लाया गया है। इसका उद्देश्य वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करना और पारदर्शिता बढ़ाना बताया जा रहा है।
लेकिन मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक संपत्तियों पर सरकार का दखल बढ़ेगा और उनकी धार्मिक आज़ादी प्रभावित होगी।

मुस्लिम नेताओं में नाराज़गी, JDU से दे रहे इस्तीफा

बिल के समर्थन को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अंदर ही हलचल मच गई है। पार्टी ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया, जिससे पार्टी के कई मुस्लिम नेता नाराज़ हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक अब तक कई मुस्लिम नेता JDU से इस्तीफा दे चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। पार्टी को इससे चुनावी नुकसान की चिंता सताने लगी है।

बिहार में मुस्लिम वोट बैंक का असर

बिहार में मुस्लिम आबादी करीब 18 फीसदी है और राज्य की कई विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं का बड़ा प्रभाव है। साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में JDU द्वारा वक्फ बिल का समर्थन करना पार्टी को भारी पड़ सकता है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वक्फ बिल के समर्थन से मुस्लिम समुदाय में नाराज़गी बढ़ेगी और जेडीयू को इसका सीधा असर चुनावों में देखने को मिल सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News