गाजियाबाद के मिशनरी स्कूल में ''जय श्री राम'' लिखने पर हुआ बवाल, टीचर ने छात्र को किया अपमानित
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 10:40 AM (IST)
नैशनल डैस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित होली ट्रिनिटी नामक मिशनरी स्कूल में एक घटना के बाद बवाल मच गया है, जिसमें एक सातवीं कक्षा के छात्र को अपनी डेस्क पर 'जय श्री राम' लिखने के कारण महिला टीचर ने उसे पूरी क्लास के सामने अपमानित किया।
घटना का सामना कर रहे छात्र इशांत चौहान ने बताया कि उन्हें सोमवार को टीचर ने उनके मुंह पर व्हाइटनर लगाकर करीब एक घंटे तक क्लास में ऐसे ही बैठाए रखा, जिससे उनके चेहरे में जलन हो रही थी। बाद में व्हाइटनर को थिनर से हटाया गया। इस घटना के बाद बचे के मुंह पर जलन के साथ-साथ लाली भी आ गयी थी।
स्कूल प्रबंधन की ओर से हुई गंभीर शिकायत के बाद, पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया। जब इस बात का पता बच्चे के घर वालों को लगा तो वह बेहद निराश हुए। इसके उपरांत हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है और टीचर के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में जांच करने का आदान-प्रदान किया है, ताकि इसके जिम्मेदारी का पता लगा जा सके और इसे फिर से ना होने पाए।