वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए सांभर में मिला कीड़ा, रेलवे ने मांगी माफी
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 10:21 AM (IST)
नेशनल डेस्क. चेन्नई से तिरुनेलवेली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 20666) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यात्रा के दौरान एक यात्री को नाश्ते के रूप में परोसे गए सांभर में कीड़ा निकला। यह घटना मदुरई स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के तुरंत बाद सामने आई। यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे से की और बताया कि सांभर में कीड़ा मिला था।
शिकायत मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। दक्षिणी रेलवे ने यात्री से माफी मांगी और घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि सांभर में कीड़ा कंटेनर के ढक्कन से चिपका हुआ था। इसके बाद रेलवे ने खाने का परीक्षण किया और पाया कि बाकी भोजन में कोई गड़बड़ी नहीं थी।
रेलवे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना बृंदावन फूड प्रोडक्ट्स नामक कंपनी के तिरुनेलवेली बेस किचन की ओर से दी गई खानपान सेवा में हुई थी। रेलवे ने इस लापरवाही के लिए कंपनी पर 50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही कंपनी के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
इस घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों से माफी मांगी और डिंडीगुल स्टेशन पर उन्हें फिर से भोजन का ऑफर भी दिया, लेकिन यात्री ने इसे स्वीकार नहीं किया। रेलवे ने यह भी कहा कि दूषित भोजन का पैकेट डिंडीगुल के स्वास्थ्य निरीक्षक को जांच के लिए सौंपा गया है।
रेलवे ने आश्वासन दिया कि वह यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए कड़ी निगरानी रखेगा और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण करेगा। यात्रियों को भोजन से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए रेलवे के हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने का भी सुझाव दिया गया है।