विमान में तकनीकी खराबी के कारण महाराष्ट्र के चिखली में राहुल गांधी की रैली रद्द, बयान जारी कर मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली में होने वाली चुनावी रैली मंगलवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि दिल्ली से आने वाली उनकी उड़ान में तकनीकी खराबी आ गई थी। राहुल गांधी दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस उम्मीदवार राहुल बोंद्रे के लिए चिखली में जनसभा को संबोधित करने वाले थे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने रैली रद्द करने का कारण बताया। उन्होंने कहा, "मुझे आज चिखली आना था, लेकिन मेरी उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण मैं नहीं आ सका। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। मुझे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करना था और सोयाबीन किसानों से बातचीत करनी थी। सोयाबीन और कपास किसान बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।"
 

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि भाजपा सरकार सोयाबीन और कपास किसानों को उचित मूल्य नहीं देती है। जैसे ही भारत ब्लॉक सरकार सत्ता में आएगी, हम आपकी समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे।" पार्टी सूत्रों ने बताया कि गड़बड़ी के कारण गांधी का विमान दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान नहीं भर सका। कांग्रेस नेता आज गोंदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती तीन दिन बाद होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News