रेलवे ट्रैक पर पड़ा था पत्थर, हादसा होने से बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, विशाखापट्नम से दुर्ग जा रही थी ट्रेन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:38 PM (IST)
नेशनल डेस्कः विशाखापट्नम से दुर्ग आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ओडिशा के नुआपाड़ा रोड में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार रात करीब 10 बजे विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही थी। इस बीच ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर देखा और ट्रेन को रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट से लगभग 100 मीटर पहले ही रोक दिया।
ट्रेन रोकने के बाद लोको पायलट ने इस बारे में स्टेशन मास्टर को सूचित किया। रेलवे के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रैक से पत्थर को हटा दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य हो सकी। नुआपाड़ा पुलिस स्टेशन से एक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी कि ट्रैक पर पत्थर किसने और क्यों रखा था? लोको पायलट की सतकर्ता की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इसके बाद ट्रेन यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।