अरविंद सावंत ने शाइना NC को ''इम्पोर्टेड माल'' कहने पर मांगी माफी, कहा- बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 02:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क: शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत, जिन्होंने शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहा था, अब इस विवादास्पद बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और वे कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहते थे।
मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं- अरविंद सावंत
अरविंद सावंत ने अपने बयान में कहा, "अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं और सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं।" उन्होंने कुछ अन्य विवादों का भी जिक्र किया, जैसे कि सुर्पणका और मणिपुर की घटनाएं, और पूछा कि क्या उन मामलों में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। सावंत ने आगे कहा, "यह केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया गया। मैंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया।" उन्होंने दोहराया कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वे फिर से माफी मांगते हैं।
अरविंद सावंत ने क्या कहा था ?
शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा था, "उनकी हालत देखिए... वे जिंदगीभर बीजेपी में रहीं। अब उन्हें एकनाथ शिंदे की शिवसेना से टिकट मिला है। यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है। अमीन पटेल ही असली उम्मीदवार हैं।"
शाइना एनसी की प्रतिक्रिया
सावंत के इस बयान के बाद शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। शाइना ने नाराजगी जताते हुए कहा, "वे एक सक्षम महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं। आप एक प्रोफेशनल महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? आपने 2014 और 2019 में हमारे साथ काम किया है। अब आप एक महिला को 'माल' कहकर बुला रहे हैं।" इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और सभी की नजरें अब इस विवाद पर बनी हुई हैं।