मोदी के जन्मदिन पर 1 लाख से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, बना विश्व रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 06:36 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार देर शाम एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा,‘‘नया विश्व कीर्तिमान! आज मुझे बताते हुए हर्ष है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत एक लाख से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो कि एक नया विश्व कीर्तिमान है। अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है।''
1,00,000 पार….#RaktdaanAmritMahotsav https://t.co/JgTH7o3PIP pic.twitter.com/kpi9GFLixr
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2022
मोदी के जन्मदिन पर देश विदेश में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके लिए कुल छह हजार से अधिक रक्तदान शिविर लगाने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है। इन शिविरों में रक्तदान करने के लिए दो लाख सात हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। देर शाम तक इन पर 100500 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान किया। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान करने का रिकॉर्ड भारत के ही अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नाम है। परिषद ने छह सितंबर 2014 को 300 शहरों में 556 रक्तदान शिविर लगाएं थे जिनमें 87029 व्यक्तियों ने भाग लिया था।
इस अवसर पर मांडविया ने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि इससे अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा,‘‘रक्तदान-महादान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आज से शुरू हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान किया। मानवता के इस कार्य में जुड़कर मन प्रफुल्लित है। आप भी इस महान कार्य का हिस्सा बनें।'' मोदी के जन्मदिन पर देशभर में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। विदेशों में भी रक्तदान शिविर लगाएं गए हैं।